सुनहरे पर्दे पर लौटेंगी पूजा भट्ट, जासूस का किरदार निभाएंगी

[email protected] । Jun 21 2017 5:29PM

अर्थशास्त्री अभीक बरूआ के अपराध पर आधारित उपन्यास ''सिटी ऑफ डेथ'' पर बनने वाली एक फिल्म से अभिनेत्री पूजा भट्ट सुनहरे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह इस फिल्म का निर्माण भी करेंगी।

नयी दिल्ली। अर्थशास्त्री अभीक बरूआ के अपराध पर आधारित उपन्यास 'सिटी ऑफ डेथ' पर बनने वाली एक फिल्म से अभिनेत्री पूजा भट्ट सुनहरे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह इस फिल्म का निर्माण भी करेंगी। जगरनॉट बुक्स ने यह उपन्यास पिछले साल प्रकाशित किया था। पूजा की निर्माण कंपनी फिश आई नेटवर्क ने उपन्यास पर फिल्म बनाने का अधिकार हासिल कर लिया है।

'सिटी ऑफ डेथ' में एक अधेड़ महिला सोहिनी सेन की कहानी है जो नशे की लत की शिकार है। एक संभ्रांत परिवार की एक युवती का जब सिर कटा हुआ शव मिलता है तो सोहिनी को मामले के जांच की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म निर्माण के अलावा पूजा सोहिनी की मुख्य भूमिका भी निभाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़