क्रिस प्रैट के साथ ‘Cowboy Ninja Viking’ में दिखाई देंगी प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की क्रिस प्रैट अभिनीत ‘‘काऊब्वॉय निंजा वाइकिंग’’ में मुख्य किरदार निभाने के लिए यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ बातचीत चल रही है।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की क्रिस प्रैट अभिनीत ‘‘काऊब्वॉय निंजा वाइकिंग’’ में मुख्य किरदार निभाने के लिए यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ बातचीत चल रही है। डेडलाइन की खबर के मुताबिक, यह फिल्म एजे लिबरमैन के इसी नाम वाले उपन्यास पर आधारित है।
यह फिल्म एक मनोचिकित्सक डॉ. सेबेस्टियन घिसलेन द्वारा गठित खुफिया रोधी इकाई के ईद-गिर्द घूमती है जो कई व्यक्तित्व वाले एजेंटों का रूपांतरण करते हैं।
फिल्म का निर्देशन मैकलारेन करेंगे जो प्रमुख टीवी सीरीज जैसे कि ‘‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’’, ‘‘वेस्टवर्ल्ड’’, ‘‘द लेफ्टओवर्स’’ और ‘‘द ब्रेकिंग बैड’’ के एपिसोड्स के निर्देशन लिए जाने जाते हैं।
फिल्म की पटकथा डैन माजीयू, रयान एंगल, क्रेग माजिन, पॉल वर्निक और डेविड रीस ने लिखी है। हॉलीवुड में प्रियंका को ‘‘क्वांटिको’’ और ‘‘बेवॉच’’ में निभाई भूमिका के लिए जाना जाता है।
अन्य न्यूज़