प्रियंका ने प्रभावशाली हस्तियों में शुमार किए जाने पर आभार जताया
[email protected] । Jul 27 2018 9:52AM
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 500 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल करने के लिए एक ऑनलाइन पत्रिका का आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें अहम कहानियां बयां करने का प्रोत्साहन मिलता है।
मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 500 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल करने के लिए एक ऑनलाइन पत्रिका का आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें अहम कहानियां बयां करने का प्रोत्साहन मिलता है। लोकप्रिय पत्रिका ‘वेराइटी’ ने हाल में प्रभावशाली हस्तियों की अपनी सूची जारी की थी जिसमें प्रियंका के अलावा करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर सहित कुल 12 भारतीय सेलिब्रिटी के भी नाम शामिल हैं।
36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘लगातार दूसरे साल वेराइटी 500 सूची में शामिल करने के लिए वेराइटी का आभार जताना चाहती हूं। चाहे कोई भी विधा या भाषा हो , हमारे लिए सबसे अहम कहानियां होती हैं और यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि हम सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़