प्रियंका ने निक जोनस को बताया अपने ‘‘पसंदीदा शख्सों’’ में से एक

Priyanka told Nick Jonas one of his Favorite People
[email protected] । Jun 27 2018 6:35PM

गोवा में निक जोनस के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्रेमी को ‘‘ पसंदीदा शख्सों ’ में से एक बताया है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की ।

मुंबई। गोवा में निक जोनस के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्रेमी को ‘‘ पसंदीदा शख्सों ’ में से एक बताया है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की।

इसमें उनके भाई सिद्धार्थ और निक जोनस समुद्र तट की तरफ मुंह किए खड़े नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर पर 35 वर्षीय प्रियंका ने लिखा ‘‘मरे पंसदीदा शख्स’’। पिछले सप्ताह 25 वर्षीय निक ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की थी जिसमें प्रियंका नाचते हुए उनके तरफ आती नजर आ रही थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़