सक्षम अभिनेता हैं कमल हासन, उन्हें मिलेगा लोगों का साथ: रजनीकांत
[email protected] । Feb 23 2018 3:42PM
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपने समकालीन और मकक्ल नीति मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन की यह कहते हुए तारीफ की कि वह एक सक्षम अभिनेता हैं
चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपने समकालीन और मकक्ल नीति मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन की यह कहते हुए तारीफ की कि वह एक सक्षम अभिनेता हैं और लोगों का विश्वास जीतने में सफल होंगे। कमल हासन के राजनीतिक पार्टी बनाने पर रजनीकांत ने कहा कि वे दोनों अलग-अलग रास्ते अख्तियार करेंगे लेकिन उनकी मंजिल केवल लोक कल्याण होगी। रजनीकांत भी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं।
उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा कि, हालांकि हम सब अलग-अलग रास्ते पर बढ़ रहे हैं, लेकिन जो मायने रखता है वह है लोक कल्याण। एमएनएम पर उनके विचार पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा कि हासन एक “सक्षम” व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि, हासन सक्षम हैं। वह लोगों का विश्वास जीतेंगे। रजनीकांत ने पिछले दिसंबर में घोषणा की थी कि वह राजनीति में प्रवेश करेंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़