रणबीर कपूर के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं राजकुमार हिरानी

Rajkumar Hirani wants to work with Ranbir Kapoor again
[email protected] । Apr 21 2018 2:24PM

अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक बनाने वाले राजकुमार हिरानी का कहना है कि वह अभिनेता रणबीर कपूर की अभिनय कला से काफी प्रभावित हैं और उनके साथ दोबारा काम करना चाहते हैं।

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक बनाने वाले राजकुमार हिरानी का कहना है कि वह अभिनेता रणबीर कपूर की अभिनय कला से काफी प्रभावित हैं और उनके साथ दोबारा काम करना चाहते हैं। कपूर इस बायोपिक में सजय दत्त का किरदार अदा कर रहे हैं और उन्होंने हिरानी के साथ पहली बार इस फिल्म में काम किया है। कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में ‘सांवरिया’ फिल्म से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई लेकिन अभिनेता ने इसके बाद ‘वेक अप सिड’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘सेल्समेन ऑफ द इयर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का परिचय दिया। 

गोरेगांव में दिग्गज निर्देशक सुभाष घई के फिल्म इंस्टीट्यूट विस्लिंग वूड्स में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर हिरानी ने इस बायोपिक से कपूर के सुपरस्टार के रूप में वापसी पर कहा, “वह हमेशा ही वहां थे, वहां से कभी नीचे नहीं गए। वह एक शानदार अभिनेता हैं। मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगा–मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा।” निर्देशक घई ने कहा, “फिल्में चलती हैं या नहीं चलती हैं ––– इस तरह की चीजें होती हैं। रणबीर कपूर एक सुपर एक्टर हैं। एक दोस्त के तौर पर हिरानी ने मुझे बायोपिक का टीजर दिखाया है, जो काफी अच्छा है। मैं मानता हूं कि यह एक शानदार फिल्म होने जा रही है। मुझे विश्वास है कि ‘ संजू ’ एक बड़ी हिट फिल्म होने जा रही है।” 

निर्देशक हिरानी ने स्वीकार किया कि वह इस फिल्म के लिए दबाव महसूस करते हैं क्योंकि यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ऐसी खबरें थी कि इस फिल्म का टीजर 24 अप्रैल को एक आईपीएल क्रिकेट मैज के दौरान रिलीज होगा। इस बायोपिक को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़