मुंबई अंडरवर्ल्ड पर वेब सीरीज बनाएंगे रामगोपाल वर्मा

Ramgopal Verma to create web series on Mumbai underworld
[email protected] । Jul 27 2018 9:04AM

अंडरवर्ल्ड की स्याह हकीकत को बड़े पर्दे पर साकार करने और ‘ सत्या ’ जैसी कालजयी फिल्म बनाने वाले रामगोपाल वर्मा अब इस विषय पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं।

मुंबई। अंडरवर्ल्ड की स्याह हकीकत को बड़े पर्दे पर साकार करने और ‘ सत्या ’ जैसी कालजयी फिल्म बनाने वाले रामगोपाल वर्मा अब इस विषय पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। मधु मंटेना ‘डी कंपनी’ सीरीज के निर्माता हैं। सीरीज में दाउद इब्राहिम और उसकी ‘डी कंपनी’ की कहानी बयां की जाएगी। फिल्मकार ने कहा, ‘‘ ‘डी कंपनी’ के विषय पर मेरा अनुसंधान पिछले 20 सालों में गैंगस्टरों से लेकर एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों और अंडरवर्ल्ड के बिचौलिए से लेकर अंडरवर्ल्ड से जुड़े रहे फिल्म जगत के लोगों के साथ मेरी व्यापक बातचीत पर आधारित है।’’ 

वहीं मंटेना ने कहा कि 10 कड़ियों वाली वेब सीरीज के ‘‘कम से कम पांच सीजन’’ होंगे। फिल्मकार ने सीरीज में काम करने वाले कलाकारों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़