रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी-2’ इस दिन होगी रिलीज, धमाकेदार डायलॉग के साथ दिखीं एक्ट्रेस
यश राज फिल्म्स के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक पोस्ट में सोमवार को कहा गया कि इस नवरात्रि, बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। तारीख याद रख लीजिए।
मुंबई। रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली ‘‘मर्दानी-2’’ फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी। यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म के लेखक और निर्देशक गोपी पुथरण हैं। इसमें रानी एक बार फिर पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में दिखायी देंगी।
And here's the first look poster of #Mardaani2... Stars Rani Mukerji... Directed by Gopi Puthran... Produced by Aditya Chopra... 13 Dec 2019 release. pic.twitter.com/B6KBO2ktPH
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2019
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर पेश हैं उनके 5 सबसे सुपरहिट गाने…
यश राज फिल्म्स के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक पोस्ट में सोमवार को कहा गया कि इस नवरात्रि, बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। तारीख याद रख लीजिए। मर्दानी-2 13 दिसंबर को रिलीज होगी। प्रोडक्शन बैनर ने टि्वटर पर फिल्म का 30 सेकंड का टीजर भी साझा किया है। यह 2014 में आयी प्रदीप सरकार के निर्देशन वाली ‘‘मर्दानी’’ का सीक्वल है। आलोचकों ने इस फिल्म को काफी सराहा था।
अन्य न्यूज़