सैफ अली और करण जौहर करेंगे आईआईएफए 2017 की मेजबानी

[email protected] । Jun 15 2017 6:01PM

अभिनेता सैफ अली खान फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) अवार्ड्स के 18वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) अवार्ड्स के 18वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। 15 जुलाई को सितारों से सजे पुरस्कार समारोह में सलमान खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। सैफ ने एक बयान में कहा, 'मैं अपने करीबी दोस्त करण जौहर के साथ न्यूयॉर्क में आईआईएफए अवार्ड्स की मेजबानी करने के लिए इस वर्ष आईआईएफए स्टेज पर लौटने को लेकर खुश हूं। इस साल यह हर तरीके से काफी मजेदार और आकर्षक होने जा रहा है क्योंकि करण और मेरे पास हमारे अंतरराष्टीय प्रशंसकों के लिए काफी सरप्राइज हैं।' अभिनेता वरुण धवन भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ समारोह में पदार्पण करेंगे और अवार्ड नाइट के एक भाग की मेजबानी करते हुए भी दिखेंगे। 

वरुण ने कहा, 'मैं इस साल न्यूयॉर्क में आईआईएफए अवार्ड का हिस्सा बनकर निश्चित तौर पर उत्साहित हूं। मैं सबसे मिलने और बेहतरीन मेटलाइफ स्टेडियम में प्रशंसकों को देखने के लिए उत्साहित हूं। इस साल सच में ग्रैंड जश्न होने जा रहा है और मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है।' म्यूजिकल ईवनिंग आईआईएफए रॉक्स 2017 14 जुलाई को आयोजित होगी और इसमें संगीतकार एआर रहमान के इंडस्टी में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। इसमें दिलजीत दोसांझ, बेनी दयाल, जावेद अली, नीति मोहन, जोनिता गांधी और हरिचरण शेषाद्री भी अपना जलवा बिखेरेंगे। रितेश देशमुख और मनीष पॉल इस ईवनिंग की मेजबानी करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़