अच्छे प्रदर्शन के लिए लोग अब भी मुझ पर भरोसा करते हैं: सैफ अली खान

Saif Ali Khan: People Still Count On Me For A Good Performance

सैफ अली खान का कहना है कि उनकी हाल की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया लेकिन फिल्म निर्माता और दर्शक अब भी उन्हें ‘‘भरोसेमंद अभिनेता’’ मानते हैं।

मुंबई। सैफ अली खान का कहना है कि उनकी हाल की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया लेकिन फिल्म निर्माता और दर्शक अब भी उन्हें ‘‘भरोसेमंद अभिनेता’’ मानते हैं। सैफ (47) ने कहा कि इस तथ्य से अलग कि एक स्टार किसी परियोजना के लिए धन और सुरक्षा ला सकता है, एक अभिनेता के तौर पर फिल्म निर्माता के दृष्टिकोण को समझना भी जरूरी है।

सैफ ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘आप इंडस्ट्री में हैं, जहां बॉक्स ऑफिस महत्वपूर्ण है। हर कोई ऐसी चीज की तलाश में है जो उसे सुरक्षा और धन दे सके। और अगर कोई स्टार ऐसा कर रहा है तो उसके आसपास इंडस्ट्री घूमती है। यह अहंकार से परे है।’ ’उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अर्थव्यवस्था ‘स्टार व्यवस्था’ को चलाती है लेकिन अभिनेताओं को उम्मीद से परे जाना होता है। उन्होंने कहा, ‘‘इंडस्ट्री विश्वसनीय अभनेता पर आधारित है। मुझे नहीं लगता कि मैं चूक गया।

मैं इस मायने में विश्वसनीय अभिनेता हूं कि अच्छे प्रदर्शन के लिए लोग मुझ पर भरोसा कर सकते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो एक रोल के लिए खुद को ढाल सकता है और अच्छा व्यवहार करता है। यह भी महत्वपूर्ण है।’’ ‘‘कालाकंडी’’ में सैफ की भूमिका को लेकर काफी उत्साह है लेकिन ‘‘रंगून’’ और ‘‘शेफ’’ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं अभिनेता का कहना है कि विफलता की जिम्मेदारी उन्होंने ली। अभिनेता ने कहा कि कोई परियोजना विफल होने से वह ‘‘असुरक्षित’’ महसूस नहीं करते।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़