तीन हफ्तों से अपने पिता से नहीं मिले सलमान, कहा कोरोना ने हम सबको डरा दिया

Salman Khan

सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में रह रहे हैं और उन्होंने अपने भाई सोहैल खान के बेटे निर्वान के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया।

मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को कहा कि उन्हें अपने पिता से मिले हुए तीन सप्ताह हो गए हैं और इस वायरस ने उन्हें डरा दिया है। अभिनेता पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में रह रहे हैं और उन्होंने अपने भाई सोहैल खान के बेटे निर्वान के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया।

उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन के लिए फार्महाउस गए थे। उन्हें देशव्यापी बंद की वजह से वहां रूकना पड़ा। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘ हम तो डर गए। मैंने उन्हें तीन सप्ताह से नहीं देखा है। हमलोग यहां हैं और वह घर (गलेक्सी अपार्टमेंट) पर अकेले हैं।’’ ‘शोले’फिल्म का मशहूर संवाद को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘’ क्या आपको याद है वह संवाद - जो डर गया समझो वह मर गया। यह इस स्थिति पर लागू नहीं होता। हम डरे हुए हैं और हम इसे बहादुरी से स्वीकार करते हैं। कृपया इस स्थिति में बहादुर न बनें।’’ 

इस फिल्म का संवाद उनके पिता सलीम खान और शायर जावेद अख्तर ने लिखा है। अभिनेता ने कहा कि मौजूदा स्थिति में यह संवाद सही है, ‘‘ जो डर गया समझो वह बच गया।’’ देश में कोरोनावायरस के 4067 मामले आ चुके हैं और अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़