सलमान खान मेरे छोटे भाई, कोई लड़ाई नहीं: संजय दत्त

[email protected] । Jul 30 2016 11:34AM

अभिनेता संजय दत्त ने सलमान खान के साथ अपने वैमनस्य की खबरों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सलमान उनके छोटे भाई हैं और काम की व्यस्तता के कारण उनकी आए दिन मुलाकात नहीं हो पाती।

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त ने सलमान खान के साथ अपने वैमनस्य की खबरों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सलमान उनके छोटे भाई हैं और काम की व्यस्तता के कारण उनकी आए दिन मुलाकात नहीं हो पाती। फिल्म जगत में बेहतरीन दोस्त कहलाने वाले संजय और सलमान तब से साथ नजर नहीं आये जब से संजय जेल से छूट कर आए हैं। इससे दोनों के बीच सब कुछ ठीक न होने की अटकलें लगाई जाने लगीं। पूछे जाने पर संजय ने कहा ‘‘सलमान मेरे छोटे भाई हैं। वह हमेशा ही मेरे छोटे भाई थे और रहेंगे।’’

उन्होंने चिंकारा के शिकार के मामले में आए फैसले पर खुशी जताई। इस मामले में सलमान को क्लीन चिट दी गई है। संजय का कहना है कि न्याय हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़