खास दोस्त वाजिद खान के अचानक निधन से सदमे में सलमान, कहा- तुम्हें हमेशा याद रखूंगा

hh
रेनू तिवारी । Jun 1 2020 7:13PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करीबी मित्र और संगीतकार वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। सलमान ने ट्वीट किया, “वाजिद तुम्हारे लिए और तुम्हारे हुनर के लिए मेरे मन में हमेशा प्यार, इज्जत बनी रहेगी। तुम्हें हमेशा याद रखूंगा।

मुंबई। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो अपने करीबियों को काफी महत्व देते हैं। फिर चाहे वो उसका परिवार हो या फिर उनके साथ काम करने वाला। सलमान खान का गीतकार-म्युजिक कंपोजर वाजिद खान के साथ भी गहरा रिश्ता था। सलमान खान और वाजिद की दोस्ती का अब कुछ इस तरह से अंदाजा लगा सकते  हैं कि सलमान  खान की हर सुपरहिट फिल्म में साजिद-वाजिद का गाना होता था। अपने भाई साजिद के साथ वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों जैसे “वांटेड”, “दबंग” और “एक था टाइगर” में संगीत दिया था।  वाजिद खान का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वाजिद खान के अचानक निधन से सलमान खान का बड़ा सदमा लगा हैं। 

इसे भी पढ़ें: वाजिद खान ने मौत से पहले गाया अस्पताल में सलमान खान का गाना, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करीबी मित्र और संगीतकार वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। सलमान ने ट्वीट किया, “वाजिद तुम्हारे लिए और तुम्हारे हुनर के लिए मेरे मन में हमेशा प्यार, इज्जत बनी रहेगी। तुम्हें हमेशा याद रखूंगा। तुम्हारी खूबसुरत रुह को शांति मिलेl” वाजिद 42 वर्ष के थे। उन्हें पहले से किडनी संबंधी परेशानियां भी थीं।

वाजिद के भाई साजिद खान ने उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए  कहा, ‘‘ उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’’ वाजिद ने सलमान के मशहूर गाने “मेरा ही जलवा”, “फेविकोल से” और अक्षय कुमार की फिल्म “राउडी राठौड़” के गीत “चिंता ता चिता चिता” जैसे कईसुपरहिट गीतों को संगीतबद्ध किया था।

इसे भी पढ़ें: वाजिद के गानों के बिना सलमान खान की फिल्में पूरी नहीं होती थी, जाते-जाते भी निभा गये दोस्ती

उन्होंने हाल ही में सलमान के गाने “प्यार करोना” और “भाई-भाई” को संगीतबद्ध किया था जिसे लॉकडाउन में सलमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। साजिद-वाजिद भाइयों की जोड़ी ने ही सलमान द्वारा संचालित रियेलिटी शो बिग बॉस के चौथे और छठें संस्करण के टाइटल ट्रैक को संगीत दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़