विशेष भूमिका के लिए एक फोन पर मान गए थे शाहरूखः सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान का कहना कि उनके बस एक फोन कॉल पर ही शाहरूख खान उनकी आने वाली फिल्म ''ट्यूबलाइट'' में विशेष भूमिका निभाने को तैयार हो गए थे।
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान का कहना कि उनके बस एक फोन कॉल पर ही शाहरूख खान उनकी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में विशेष भूमिका निभाने को तैयार हो गए थे। कबीर खान के निर्देशन में बनी 'ट्यूबलाइट' में अभिनेता सोहेल खान भी नजर आएंगे। इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली यह फिल्म वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 'दबंग' अभिनेता ने कहा कि शाहरूख ने हां कहने से पहले पूरी बात तक नहीं सुनी थी।
सलमान ने पत्रकारों से कहा, 'कबीर ने जब मुझे कहानी सुनाई थी तो उन्होंने मुझे कहा था कि इस किरदार के लिए हमें शाहरूख को लेना चाहिए। इसके बाद मैंने शाहरूख को फोन किया और उन्हें बताया कि 'ट्यूबलाइट मैं तुम्हारे लिए एक छोट सा' और उन्होंने बीच में ही बात काटते हुए कहा 'हां ठीक है।' उन्होंने मुझे वाक्य भी पूरा नहीं करने दिया। उन्होंने बस कहा, 'हां ठीक है।' फिल्म के नन्हें कलाकार मेटिन रे तांगू को पहली बार मीडिया से रूबरू करवाने के लिए रखे गए विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। 'ट्यूबलाइट' में नजर आने वाले पांच वर्षीय मेटिन ईटानगर के रहने वाले हैं, उनका किरदार फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा है। फिल्म अनाधिकृत तौर पर वर्ष 2015 में आई अमेरिकी युद्ध ड्रामा फिल्म 'लीटल ब्वॉय' पर आधारित है।
अन्य न्यूज़