काला हिरन शिकार मामले में सलमान ने दर्ज कराए बयान
अभिनेता सलमान खान ने काले हिरन के शिकार के मामले में आज यहां की एक अदालत में अपने बयान दर्ज कराए और इस मामले में खुद को निर्दोष बताया।
जोधपुर। अभिनेता सलमान खान ने काले हिरन के शिकार के मामले में आज यहां की एक अदालत में अपने बयान दर्ज कराए और इस मामले में खुद को निर्दोष बताया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने 51 वर्षीय अभिनेता से 65 प्रश्न पूछे जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। फिल्म की शूटिंग के बाद वह होटल में ही रहते थे, उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि सुनवाई की अगली तारीख पर हम उनकी बेगुनाही के सुबूत पेश करेंगे।
सलमान इस मामले में अपने सह आरोपियों नीलम, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और सैफ अली खान के साथ 11 बज कर 20 मिनट पर अदालत पहुंचे। वह वहां एक घंटे तक रूके और बयान दर्ज कराने के बाद तत्काल रवाना हो गए। 1998 में कंकणी गांव में काले हिरन का शिकार मामले में सलमान और उनके सह आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए अदालत ने समन भेजे थे।
अन्य न्यूज़