सलमान ने कबीर की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग शुरू की
सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक कबीर खान ने आज अपनी युगलबंदी की तीसरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लद्दाख में शुरू कर दी।
लेह। सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक कबीर खान ने आज अपनी युगलबंदी की तीसरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लद्दाख में शुरू कर दी। यह हिट जोड़ी 2015 की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘‘बजरंगी भाईजान’’ की सफलता के बाद फिर से एक साथ सेट पर लौटी है। इस जोड़ी ने पहली बार यशराज बैनर के तले बनी एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘‘एक था टाइगर’’ में काम किया था। कबीर ने बुधवार को ट्वीटर पर फिल्म ‘‘ट्यूबलाइट’’ के बारे में कुछ जानकारी पोस्ट की, ''यहां गुरुवार से ट्यूबलाइट की शूटिंग शुरू होगी..?? लद्दाख.. 200 लोगों की मजबूत टोली यहां के नये माहौल में ढल चूके हैं और अपने-अपने रोल के लिये काम करने को तैयार हैं।’’
50 वर्षीय अभिनेता सलमान को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वे इस फिल्म में एक बालिग बालक का किरदार निभा रहे हैं, वहीं इस फिल्म के निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म में थोड़ी राजनीतिक पृष्ठभूमि के साथ भावनाओं और हास-परिहास का मिश्रण होगा। सुनने में आया है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार निभाएंगी। फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करने की तैयारी है।
अन्य न्यूज़