संजय दत्त की बायोपिक का नाम होगा ‘संजू: वन मेन, मेनी लाइव्स’, टीजर जारी

Sanjay Dutt''s biopic will be named ''Sanju: One Man, Many Lives
[email protected] । Apr 24 2018 5:18PM

अभिनेता संजय दत्त की बहुचर्चित बायोपिक का नाम ‘‘संजू: वन मेन, मेनी लाइव्स’’ होगा। निर्माताओं ने टीजर लॉन्च करते हुए इसके नाम की घोषणा की।

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की बहुचर्चित बायोपिक का नाम ‘‘संजू: वन मेन, मेनी लाइव्स’’ होगा। निर्माताओं ने टीजर लॉन्च करते हुए इसके नाम की घोषणा की। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के टीजर में रणबीर, संजय की पहली फिल्म ‘रॉकी’ से लेकर वर्ष 2016 में उनके यरवदा जेल से रिहा होने तक, विभिन्न अवतारों में नजर आ रहे हैं और हर एक किरदार उनकी जिंदगी के अनछुए पहलू और अनोखी कहानी बयां करता दिख रहा है। फिल्म में दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे सितारे भी हैं। फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़