संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ 22 सितंबर को रिलीज होगी
[email protected] । Apr 22 2017 4:12PM
अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’’ की रिलीज तारीख को 22 सितंबर तक खिसका दिया गया है। इसे आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से टकराव से बचने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’’ की रिलीज तारीख को 22 सितंबर तक खिसका दिया गया है। इसे आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से टकराव से बचने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। संजय इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में वापस कर रहे हैं। फिल्म को पहले चार अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होना था।
टी सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने यहां एक बयान में कहा, ''हमें बेहद खुशी है कि हम आखिरकार अपनी फिल्म को इस साल 22 सितंबर को रिलीज कर रहे हैं। संजय और हमारी टीम ने यह पाया और रिलीज की तारीख को एक महीने आगे बढ़ाने का फैसला किया जिससे हमें फिल्म का प्रचार करने के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाएगा।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़