इफ्फी 2019: संजय पूरण सिंह की फिल्म “बहत्तर हूरें” यूनेस्को मेडल की दौड़ में

sanjay-puran-singh-s-bahattar-hoorain-to-compete-for-unesco-medal-at-iffi-2019
[email protected] । Nov 9 2019 4:51PM

विजेता का चयन एक स्वतंत्र जूरी द्वारा किया जाएगा और समापन समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा। आईएफएफआई का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक गोवा में किया जाएगा।

नयी दिल्ली। संजय पूरण सिंह निर्देशित फिल्म “बहत्तर हूरें” 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ इंडिया(इफ्फी) में यूनेस्को मेडल के लिए नामांकित फिल्मों की दौड़ में शामिल है। इस मेडल के दावेदारों में शामिल सात अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्में हैं“ओरे”, “सैंक्टोरम”,“ऐमा खांदो”, “द इनफिल्ट्रेटर्स”,“वाइटेलिटी”,“रवांदा”, और “द वार्डेन सोर्खपोस्ट”।

इसे भी पढ़ें: मातृभाषा पर महेश भट्ट ने की वकालत, कहा- लोगों पर कोई एक भाषा नहीं थोपनी चाहिए

विजेता का चयन एक स्वतंत्र जूरी द्वारा किया जाएगा और समापन समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा। आईएफएफआई का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक गोवा में किया जाएगा। इसमें विभिन्न देशों की करीब 250 फिल्में दिखायी जाएंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़