#MeToo के घेरे में आये अमिताभ बच्चन, सपना भवनानी ने लगाया गंभीर आरोप

sapna-bhavnani-attacks-amitabh-bachchan-amidst-metoo-says-his-truth-will-come-out-soon
रेनू तिवारी । Oct 15 2018 12:48PM

तनुश्री और नाना पटेकर की कंट्रोवर्सी से उठे #MeToo कैंपेन की आग पूरे भारत में फैलती जा रही है। बॉलीवुड की बड़ी- बड़ी हस्तियों से लेकर राजनीति जगत भी इसकी चिंगारी के लपेटे में आ गया है।

तनुश्री और नाना पटेकर की कंट्रोवर्सी से उठे #MeToo कैंपेन की आग पूरे भारत में फैलती जा रही है। बॉलीवुड की बड़ी- बड़ी हस्तियों से लेकर राजनीति जगत भी इसकी चिंगारी के लपेटे में आ गया है और अब #MeToo कैंपेन के चलते एक ऐसा नाम सामने आया है जिसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी, आपको बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी #MeToo कैंपेन से जुड़ता नजर आ रहा है। हाल ही में बिग बॉस फेम और मशहूर हेयर स्टाइलिश सपना भवनानी की एक पोस्ट ने बिग- बी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। 

दरअसल सपना भवनानी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अमिताभ बच्चन की  #MeToo कैंपेन से जुड़ी पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि- 'यह अब तक का सबसे बड़ा झूठ है। सर की फिल्म 'पिंक' रिलीज हो चुकी है। अब आपकी सामाजिक कार्यकर्ता वाली छवि भी बहुत जल्दी जाने वाली है। सच सबके सामने जल्दी आ जाएगा। उम्मीद कर रही हूं कि आप अपने हाथ चबा रहे होंगे क्योंकि अब आपको अपने नाखून भी कम पड़ जाएंगे।'

अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ट्रेलर लॉच के दौरान तनुश्री और नाना पटेकर की कंट्रोवर्सी पर कोई भी बयान देने से मना कर दिया था लेकिन अपने जन्मदिन वाले दिन यानि 11 अक्टूबर को उन्होंने #MeToo कैंपेन को सपोर्ट करते हुए कहा था कि- 'किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का हक किसी को नहीं है। कार्य क्षेत्र पर तो ऐसा होना बिल्कुल ठीक नहीं है । ऐसे मुद्दों पर तुरंत आवाज उठाई जानी चाहिए और कानून का सहारा लेकर आरोपी को सजा दिलाई जाए। मान, मर्यादा और समाजिकता के पाठ को बच्चों की पढ़ाई में भी शामिल किया जाना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को तो खासतौर पर सुरक्षा दी जानी चाहिए । आज हमारे समाज के ज्यादातर कार्य क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही हैं। अगर हम कार्य क्षेत्र पर महिलाओं को सम्मान नहीं दे पा रहे हैं तो ये एक ना माफ करने वाला दोष है।'

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद भी सपना ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए ये ट्वीट दिया था। हालाकि सपना ने बाद में एक ओर ट्वीट कर अपनी सफाई देते हुए कहा कि- ये जो भी कुछ उन्होंने लिखा है ऐसा कुछ उनके साथ नहीं हुआ है। सपना ने आगे महिलाओं को सामने आने के लिए बढ़ावा देते हुए दावा किया, 'मैंने निजी तौर पर अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसी बहुत सारी कहानियां सुनी हैं। 'बच्चन के सेक्शुअल मिसकंडक्ट के बारे में मैंने बहुत सी कहानियां पढ़ी हैं और उम्मीद है कि वे महिलाएं जल्द सामने आएंगी।' 

खैर सपना ने जो बात अपने ट्वीट से कही है ये वाकई चौंकाने वाली हैं सपना के अमिताभ बच्चन पर ऐसे अरोप के बाद पूरी सिनेमा इंडस्ट्री में हलचल हो गई है। भले ही सपना ने ये कह कर बात टाल दी हो कि बच्चन ने उनके साथ ऐसा नहीं किया लेकिन उनके कई जानने वाले हैं जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने ऐसा किया है। ये एक बहुत ही गंभीर आरोप है जो अमिताभ बच्चन के छवि पर बहुत बड़ा घात है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़