काशी की गलियों में घूमती रहीं सारा, किसीने उन्हें नहीं पहचाना!

sara ali khan

सारा एक दुकान में जाकर एक दुकानदार से पूछती हैं कि 'ये क्या है'? दुकानदार बताता है कि 'दही है।' इसके बाद वे अगले दुकान पर रंग बिरंगी चूड़ियां देखते हुए अपने फैंस को बताती हैं कि उन्हें खुद भी चूड़ियां बहुत पसंद हैं और वे उन्हें खरीदने वाली भी हैं।

अभिनेत्री सारा अली खान आजकल हर दिल की धड़कन बनी हुयी हैं। उनकी फैन फॉलोयिंग इस कदर बढ़ती जा रही कि हर निर्देशक की वह पहली पसंद बनती जा रहीं हैं। जहां उनके साथ की अभिनेत्रियां अभी तक एक आधा फिल्मों में ही नज़र आ पायी हैं वहीं सारा ने अभी से 3 फिल्में कर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। इतना ही नहीं, सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने फैंस के लिए कोई न कोई मज़ेदार वीडियो साझा कर उनका मनोरंजन करती रहती हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सारा की आनेवाली फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग चालू हो चुकी है और इसी के चलते वे इन दिनों वाराणसी में हैं। शूटिंग के बीच सारा मां गंगा की आरती में हिस्सा लेते हुए भी नज़र आयी हैं। इतना ही नहीं सारा ने एक ही महीने में दो बार दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया है। खास बात ये रही कि यहां सारा अकेले नहीं बल्कि अपनी मां अमृता सिंह के साथ गंगा आरती करते नज़र आयीं।

इसे भी पढ़ें: 60 साल की उम्र में भी जमकर टेनिस खेल रही हैं नीना गुप्ता, वीडियो वायरल

गंगा आरती के बाद सारा शॉपिंग करने निकल पड़ी और इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सांझा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा बनारस की तंग गलियों में शॉपिंग कर रही हैं। इतना ही नहीं, वे अपने वीडियो में हर बारीक जानकारी देते हुए अपने फैंस को भी साथ-साथ उन गलियों की सैर करवा रही हैं। वीडियो की शुरुआत में सारा एक दुकान के बाहर लगे शॉल को देख रही होती हैं। फिर कैमरे की ओर रुख करके अपने अंदाज में नमस्ते बोलती हैं।

सारा एक दुकान में जाकर एक दुकानदार से पूछती हैं कि 'ये क्या है'? दुकानदार बताता है कि 'दही है।' इसके बाद वे अगले दुकान पर रंग बिरंगी चूड़ियां देखते हुए अपने फैंस को बताती हैं कि उन्हें खुद भी चूड़ियां बहुत पसंद हैं और वे उन्हें खरीदने वाली भी हैं। इस गली में सारा जब यह वीडियो बना रही होती हैं तब उनके आस-पास से अनेक लोग गुजरते हुए भी देखे जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई पहचान नहीं पाता है। वो सामान्य रूप से भीड़ के बीच से होते हुए एक दुकान से दूसरे दुकान में जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: पद्मावत के बाद पृथ्वीराज को करणी सेना ने बनाया निशाना, फिल्म की शूटिंग बीच में रोकी

इस वीडियो में सारा गुलाबी रंग की सलवार कमीज पहने, गले में फूलों का हार तथा माथे पर टीका लगाए हुए काफी जच रही हैं।

पिछले कुछ समय से सारा वाराणसी में ही हैं। वो चंदौली जिले के एक गांव में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रही हैं।

वैसे मौजूदा हालातों के चलते सारा की इस फिल्म के शूटिंग पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग चल रही है। गांव के लोग कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हैं। शूटिंग में आए दिन बाहर से अभिनेता-अभिनेत्रियों सहित फिल्म से जुड़े लोगों का आना जाना लगा हुआ है। इसको लेकर ग्रामीण कोरोना वायरस के फैलने की आशंका से घबराये हुए हैं।

गाँव के लोगों का कहना है कि शूटिंग के दौरान हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए बाहरी लोगों का हर दिन आना-जाना लगा रहता है। जिला प्रशासन की ओर से उनके स्वास्थ्य के परीक्षण का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इसीलिए वे चाहते हैं की तत्काल ही फिल्म की शूटिंग बंद करा दी जाये।

हम तो बस आशा करते हैं कि जल्द से जल्द दुनिया पर आयी इस आपदा से सभी को छुटकारा मिले।

फिल्ममेकर आनंद एल राय की इस फिल्म में सारा के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष भी नज़र आएंगे। हालांकि अभी तक अक्षय कुमार वाराणसी नहीं पहुंचे हैं।

- श्वेता उपाध्याय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़