रोमांटिक ड्रामा में सुशांत के साथ नजर आयेंगी सारा अली खान

[email protected] । Jun 6 2017 4:17PM

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपने अभिनय की पारी फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुरू करेंगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे जो सुशांत को उनकी पहली फिल्म ‘‘काय पो चे’’ में निर्देशित कर चुके हैं।

मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपने अभिनय की पारी फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुरू करेंगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे जो सुशांत को उनकी पहली फिल्म ‘‘काय पो चे’’ में निर्देशित कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया, ‘‘सारा फिल्म में सुशांत की प्रेमिका के तौर पर नजर आयेंगी। फिलहाल फिल्म से जुड़ी औपचारिकताओं पर काम हो रहा है।’’ 

इस फिल्म के लिये क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ बालाजी मोशन पिक्चर्स के हाथ मिलाने की उम्मीद है। इस साल के अंत तक फिल्म के फ्लोर पर आने की उम्मीद है। हालांकि बालाजी मोशन पिक्चर्स की तरफ से न तो आधिकारिक पुष्टि की गयी न ही इससे इनकार किया गया। इससे पहले सारा का नाम ‘‘अग्निपथ’’ के निर्देशक करन मल्होत्रा की अगली फिल्म में रितिक रोशन के साथ और सलमान खान प्रोडक्शन के तहत उनके जीजा आयुष शर्मा के साथ बनने वाली फिल्मों के लिये भी सामने आया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़