मैं अक्षय खन्ना के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं: शाहरूख खान

Shah Rukh Khan Is a Big Fan of Akshaye Khanna''s Work

सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि वह हमेशा से अभिनेता अक्षय खन्ना के अभिनय क्षमताओं का प्रशंसक रहे हैं।

मुंबई। सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि वह हमेशा से अभिनेता अक्षय खन्ना के अभिनय क्षमताओं का प्रशंसक रहे हैं। यश चोपड़ा की वर्ष 1969 में आयी कल्ट क्लासिक ‘इत्तेफाक’ के रीमेक में अक्षय के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण शाहरूख खान ने करन जौहर और रेणु रवि चोपड़ा के साथ मिल कर किया है।

शाहरूख ने एक बयान में कहा, ‘‘अक्षय का अंदाजा नहीं है और यह फिल्म का सकारात्मक बिन्दु है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि उनसे बेहतर कोई भी इस भूमिका नहीं निभा सकता था। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय के चरित्र को खोल कर रख दिया है जिससे उनकी अभिनय क्षमता खुल कर सामने आयी और उन्होंने पुलिस अधिकारी की जबरदस्त भूमिका अदा की।’’ उन्होंने कहा कि वह हमेशा से अक्षय और उनके अभिनय क्षमता के प्रशंसक रहे हैं। वह उनके काम के बड़े प्रशंसक हैं।‘इत्तेफाक’ तीन नवंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़