मेरे जीवन पर फिल्म बनी तो दर्शक बोर हो जाएंगेः शाहरूख खान

Shah Rukh Khan says his life is not controversial enough for a biopic
[email protected] । Jun 27 2017 6:14PM

शाहरूख खान का सुनहरा कैरियर उभरते हुये कलाकारों के लिए एक प्रेरणा हो सकता है लेकिन उनका मानना है कि उनके जीवन पर एक फिल्म बनायी जा सके उनका जीवन ''उतना विवादास्पद नहीं'' रहा है।

 मुंबई। अभिनेता शाहरूख खान का सुनहरा कैरियर उभरते हुये कलाकारों के लिए एक प्रेरणा हो सकता है लेकिन उनका मानना है कि उनके जीवन पर एक फिल्म बनायी जा सके उनका जीवन 'उतना विवादास्पद नहीं' रहा है। 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अगर कोई उनकी जीवनी लिखता है तो यह एक जीवन यात्रा के बजाय सफलता की अधिक कहानी होगी जिससे लोगों को उनसे जुड़ी हुयी खास दिलचस्प बातें पता नहीं चलेंगी।

शाहरूख खान ने एक साक्षात्कार में कहा, 'कई सालों से, जो लोग मेरे करीबी हैं वो आपको बताएंगे और मैंने कभी अपने जीवन के सबसे दिलचस्प हिस्सों को लोगों को नहीं बताया है। ऐसे में आपको तब तक अच्छी पटकथा नहीं मिलेगी जब तक मैं इसे नहीं लिखूंगा। जब कभी भी वे मेरे जीवन पर फिल्म बनाना चाहेंगे वे केवल सफलता की कहानी बयां करेंगे और मैं समझता हूं कि यह बहुत ही उबाउ होगा।' शाहरूख ने अपने कैरियर की शुरूआत 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों से की थी और बाद में उन्होंने 'दीवाना' से फिल्मी कैरियर की शुरूआत की। शुरूआत में उन्होंने 'बाजीगर', 'डर', 'अंजाम' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा की लेकिन बाद में उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों से रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना शुरू किया।

खान ने हाल ही में एक टॉक शो में खुद को बढ़ते हुए उम्र का अभिनेता कहा था लेकिन अभिनेता ने अब यह साफ किया है कि अभिनय को अलविदा कहने की उनकी कोई योजना नहीं है। अभिनेता स्टार दर्शकों को अपने परिवार जैसा मानते हैं। अभिनेता ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि वह पूरी जिंदगी अभिनय कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि काम आपके जीवन का हिस्सा हो जाता है। मैं नहीं सोचता हूं कि मैं कभी अभिनय को अलविदा कहूंगा।'

अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा, 'क्या मैं आंखें बंद करके यह मानता हूं कि मैं जिंदगी भर अभिनय कर सकता हूं। नहीं, मैं आंखें खोलकर यह विश्वास करता हूं कि मैं पूरी जिंदगी अभिनय कर सकता हूं। हो सकता है कि मैं खराब अभिनेता बनूंगा या ऐसे ही समाप्त हो जाउंगा लेकिन अभिनय को अलविदा कहने का ख्याल मेरे मन में कभी नहीं आया।' खान की आलोचना विभिन्न तरह की फिल्में नहीं करने के लिए होती है लेकिन अभिनेता का कहना है कि हर फिल्म के साथ वह एक परिपक्व इंसान बन रहे हैं। बॉलीवुड में 25 साल गुजारने के बारे में अभिनेता ने कहा कि उनके बच्चे उनसे पूछते हैं, 'क्या आप फिल्मों में अभिनय करने से बोर नहीं होते हैं।' अभिनेता का कहना है कि वह अभिनय से बोर नहीं होते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़