दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे मुंहबोले बेटे शाहरुख खान

Shah Rukh Khan visits Dilip Kumar
[email protected] । Aug 16 2017 12:41PM

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक सप्ताह बाद उनसे मिलने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान उनके घर गए।

मुंबई। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक सप्ताह बाद उनसे मिलने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान उनके घर गए। उल्लेखनीय है कि 94 साल के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को दो अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके शरीर में पानी की कमी होने और मूत्र नलिका में संक्रमण का उपचार किया गया था।

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ दिलीप कुमार की मंगलवार को हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। ‘‘जब हैरी मेट सेजल’’ के अभिनेता शाहरूख को दिलीप कुमार अपने बेटे जैसा मानते हैं। सायरा बानो ने ट्वीट किया ‘‘दिलीप साहब के मुंहबोले बेटे शाहरुख ने आज शाम उनसे मुलाकात की। मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं।’’ शाहरुख ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘आज शाम मैंने दिलीप साहब से मुलाकात की। अस्पताल से लौटने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। अल्लाह का शुक्र है।’’ दिलीप कुमार को नौ अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़