‘चॉकलेट ब्वॉय’ की छवि पर शाहिद कपूर ने कहा: कोई विकल्प नहीं था

shahid-kapoor-said-on-the-image-of-chocolate-boy
[email protected] । Sep 16 2018 4:19PM

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि उनके लिए अपनी ‘चॉकलेट ब्वॉय’ की छवि से बाहर निकलना आसान नहीं था।

नयी दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि उनके लिए अपनी ‘चॉकलेट ब्वॉय’ की छवि से बाहर निकलना आसान नहीं था। उन्होंने “कमीने’’, “हैदर’’ और “पद्मावत” जैसी फिल्मों से भले ही अभिनय के जरिए अपनी क्षमताएं जाहिर की हों लेकिन शुरुआत में उनके लिए अलग-अलग तरह की भूमिकाएं हासिल करना आसान नहीं था। कॉलेज रोमांस पर बनी फिल्म “इश्क विश्क” से बॉलीवुड में कदम रखने वाले 37 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनके लिए अपनी ‘चॉकलेट ब्वॉय’ की छवि को तोड़ना बहुत मुश्किल रहा। 

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कोशिश की कि मुझे अच्छे और अलग-अलग तरह के किरदार निभाने को मिलें। लेकिन कोई भी उस तरह की स्क्रिप्ट की पेशकश नहीं करता था। सब सोचते थे कि मैं केवल चॉकलेट ब्वॉय और कॉलेज के छात्र की भूमिका के लिए उपर्युक्त हूं। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था।” 

अभिनेता ने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और जिद का नतीजा था जिससे उन्हें फिल्मकारों को मनाने में मदद मिली कि वह लवर ब्वॉय की भूमिका के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। कपूर की अगली फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू’’ उनकी विविध फिल्मोग्राफी में एक और नाम जोड़ती है। यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़