Dunki Box Office Collection । शाहरुख की फिल्म ने तीन दिन में दुनियाभर में की 157 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

Dunki
Instagram

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने दुनियाभर में टिकट खिड़की पर तीन दिन में 157.22 करोड़ रुपये की कमाई की है।फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने दुनियाभर में टिकट खिड़की पर तीन दिन में 157.22 करोड़ रुपये की कमाई की है।फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी शाहरुख खान की इस साल प्रदर्शित हुई तीसरी फिल्म है जो बृहस्पतिवार को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection । ताबड़तोड़ कमाई कर रही है Prabhas की सालार, दो दिन में 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डंकी के निर्माण में शामिल कई प्रोडक्शन हाउस में से एक ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने अपने आधिकारिक एक्स पृष्ठ पर टिकट खिड़की के आंकड़े साझा किए। ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने पोस्ट में लिखा, डंकी के लिए प्यार हर दिन और बढ़ता जा रहा है और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Vikrant Massey की 12वीं फेल OTT पर रिलीज को तैयार, इस दिन Hotstar पर देगी दस्तक

इसने बताया कि फिल्म ने दुनियाभर में टिकट खिड़की पर 157.22 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। अवैध आव्रजन तकनीक डंकी फ्लाइट पर आधारित कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी की कहानी हिरानी, ​​अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़