शाहरुख का बेटा मुझे दादा समझता है: अमिताभ बच्चन

shahrukh-s-son-considers-me-grandfather-amitabh-bachchan
[email protected] । Nov 18 2018 3:42PM

अमिताभ ने लिखा, वह हैरान है कि मैं उसके पिता (शाहरुख) के साथ क्यों नहीं रहता। अमिताभ और शाहरुख ''कभी खुशी कभी गम'', ''मोहब्बतें'', ''वीर-जारा, ''पहेली'' और ''कभी अलविदा ना कहना के अलावा कई और फिल्मों साथ काम कर चुके हैं।

मुंबई। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि शाहरुख खान का बेटा अबराम उन्हें दादा मानता है। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख के पिता का किरदार निभाने वाले 76 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अबराम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख का छोटा बेटा अबराम बिना संदेह मुझे अपना अपना दादा मानता है। 

अमिताभ ने लिखा, "वह हैरान है कि मैं उसके पिता (शाहरुख) के साथ क्यों नहीं रहता। अमिताभ और शाहरुख 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्बतें', 'वीर-जारा, 'पहेली' और 'कभी अलविदा ना कहना" के अलावा कई और फिल्मों साथ काम कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़