अटलजी की शैली की नकल करने वाले शेखर सुमन ने बताईं कई बड़ी बातें

shekhar-suman-on-atal-bihari-vajpayee-it-was-fun-to-portray-him-because-of-his-mannerisms
[email protected] । Aug 20 2018 11:30AM

अपने टीवी टॉक शो में अक्सर अटल बिहारी वाजपेयी के अंदाज में बात करने वाले अभिनेता शेखर सुमन का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री का बोलने का अंदाज बेहद नाटकीय था और इसी कारण वह कलाकारों के पसंदीदा किरदार थे।

अपने टीवी टॉक शो में अक्सर अटल बिहारी वाजपेयी के अंदाज में बात करने वाले अभिनेता शेखर सुमन का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री का बोलने का अंदाज बेहद नाटकीय था और इसी कारण वह कलाकारों के पसंदीदा किरदार थे। सुमन ने सबसे पहले 1990 के दशक में अपने टीवी टॉक शो ‘मूवर्स एंड शेकर्स’ में वाजपेयी की शैली में बोलने की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के किरदार को निभाते हुए मैं उनके प्रति श्रद्धा से भर उठता था।

तीन बार प्रधानमंत्री रहे, भारत रत्न से सम्मानित एवं भारत के दिग्गज नेताओं में शुमार वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में 16 अगस्त को नयी दिल्ली में निधन हो गया। सुमन ने कहा, ‘‘मैं अटलजी का बहुत सम्मान करता हूं। मैंने कभी उनकी मिमिक्री नहीं की। उनके लिये मिमिक्री शब्द का इस्तेमाल गलत होगा। मैंने उनकी शैली में बोलने की कोशिश की। इन दोनों में बहुत फर्क है।’’ सुमन इस वक्त स्विट्लरलैंड में हैं। उन्होंने फोन पर बताया, ‘‘चूंकी मेरा कार्यक्रम थोड़ा अलग तरह था, जिसमें लोगों की खिंचाई की जाती थी, लेकिन जब भी मैं उनके (अटलजी के) बारे में बात करता मैं उनके प्रति श्रद्धा, प्रशंसा और सम्मान से भर उठता था।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़