शिवसेना ने कंगना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा ज्ञापन, पूर्व अधिकारी ने भेजा नोटिस

kangana

मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के सिडको पुलिस थाने में शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से की, जिससे महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

मुंबई। शिवसेना की औरंगाबाद इकाई ने सोमवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के सिडको पुलिस थाने में शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिली 'Y' सुरक्षा, एक्ट्रेस बोलीं- अमित शाह ने बेटी के वचनों का मान रखा

शिवसेना की औरंगाबाद इकाई के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि रनौत ने मुंबई की तुलना पीओके से की, जिससे महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुईं। इस बीच, मुंबई में एक सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप लोनाडकर ने सोमवार को रनौत को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे मुंबई और इसकी पुलिस को लेकर किए गए उनके विवादास्पद ट्वीट पर माफी मांगने की मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़