सिद्धार्थ राय कपूर ने अपनी अगली फिल्म में विनिल मैथ्यू को लिया

Siddharth Roy Kapur ropes in Vinil Mathew for his next

निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर ने सत्य घटना पर आधारित अपनी अगली फिल्म के निर्देशन का जिम्मा विनिल मैथ्यू को सौंपा है। मैथ्यू ने ‘हंसी तो फंसी’ का निर्देशन किया था। राय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म से ‘उड़ता पंजाब’ के लेखक सुदीप शर्मा भी जुड़े हैं।

मुंबई। निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर ने सत्य घटना पर आधारित अपनी अगली फिल्म के निर्देशन का जिम्मा विनिल मैथ्यू को सौंपा है। मैथ्यू ने ‘हंसी तो फंसी’ का निर्देशन किया था। राय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म से ‘उड़ता पंजाब’ के लेखक सुदीप शर्मा भी जुड़े हैं।

यह फिल्म मर्चेन्ट नेवी के अधिकारी ऑदुम्बर भोई की सच्ची कहानी पर आधारित है जिनके पोत और चालक दल के सदस्यों पर सोमालियाई दस्युओं ने हमला किया था। सिद्धार्थ ने बताया ‘‘यह फिल्म समुद्र में दस्युओं के हमले पर आधारित है। इसमें तब के पूरे घटनाक्रम को दिखाने का प्रयास किया गया है जिसमें मर्चेन्ट नेवी के युवा भारतीय अधिकारी को किस तरह विपरीत हालात और चुनौती से गुजरना पड़ता है।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़