सिंगापुर फिल्म महोत्सव में दिखायी जायेंगी दक्षिण एशियाई फिल्में

South Asian films to screen at Singapore Film Festival
[email protected] । Aug 25 2017 12:58PM

सिंगापुर दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के की शुरूआत पर भारत, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से फीचर एवं लघु फिल्में दिखायी जायेंगी। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की आज की खबर के अनुसार, एक सितंबर से शुरू हो रहे 10 दिन के महोत्सव में 35 फिल्में दिखायी जायेंगी।

सिंगापुर। सिंगापुर दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के की शुरूआत पर भारत, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से फीचर एवं लघु फिल्में दिखायी जायेंगी। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के अनुसार, एक सितंबर से शुरू हो रहे 10 दिन के महोत्सव में 35 फिल्में दिखायी जायेंगी। सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग, इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज एंड नेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ सिंगापुर की सहायता से दुनिया की स्वतंत्र फिल्मों के लिये स्ट्रीमिंग सेवा देने वाला मूवीज इस महोत्सव का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान नारायण बंदोपाध्याय की लघुकथा पर आधारित वर्ष 2016 की पुरस्कार विजेता बांग्ला फिल्म ‘‘द बेट’’ और अदूर गोपालकृष्णन के निर्देशन में बनी अपराध थ्रिलर मलयालम फिल्म ‘‘पिन्नेयुम’’ (एक बार फिर, 2016) दिखायी जायेगी।

महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म और सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिये 26 फिल्मों के बीच प्रतियोगिता होगी। बांग्लादेश से फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारुकी, अफगानिस्तान से सिद्दीक बर्माक, सिंगापुर से के राजागोपाल और श्रीलंका से प्रसन्ना विथानागे इसके जूरी सदस्य हैं। महोत्सव के निदेशक और मूवीज के संस्थापक अभयानंद सिंह ने कहा, ‘‘आगामी वर्ष में उम्मीद है कि यह कार्यक्रम एक अहम सांस्कृतिक द्वार बनेगा। सिनेमा के मजबूत माध्यम के जरिये हम वैश्विक शहर सिंगापुर और दक्षिण एशिया के विकासशील राष्ट्रों के बीच निकट संबंध बनाने की उम्मीद करते हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़