सुभाष घई की बढ़ी मुश्किल, मॉडल ने दर्ज कराई छेड़छाड़ की शिकायत

subhash-ghai-s-increasing-difficulty-model-filed-complaint-against-tampering
[email protected] । Oct 14 2018 5:20PM

शिकायत में कहा गया है,‘‘उन्होंने मुझ से कहा...जा के दिखा... तुम कहीं नहीं जाऊंगी और पूरी रात मेरे साथ रहोगी। नहीं तो मैं तुम्हे लांच नहीं करूंगा या तुम्हें स्टार नहीं बनाऊंगा।’’

मुम्बई। एक अभिनेत्री-मॉडल ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ करने के लिए बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुभाष घई के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह शिकायत शनिवार की रात वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), जोन-9, परमजीत सिंह दहिया ने कहा,‘‘हमें उनसे एक लिखित शिकायत मिली हैं और इस मामले की जांच चल रही है।’’ 

अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि घई ने अगस्त में उसे अपने आवास पर बुलाया और जबर्दस्ती उसका चुंबन लेने का प्रयास किया। शिकायत में कहा गया है,‘‘उन्होंने (घई) मुझे छह अगस्त को अपने घर पर बुलाया। वहां लगभग पांच से छह लोग थे। उन्होंने मुझसे पीठ और सिर की मालिश करने के लिए कहा। मेरे लिए यह चौंकाने वाली घटना थी, लेकिन 73 वर्षीय व्यक्ति के सम्मान के कारण, मैंने तीन से पांच मिनट तक उनके सिर की मालिश की और इसके बाद अपने हाथ धोने के लिए मैं वॉशरूम चली गयी।’’ 

इसमें कहा गया है कि घई इसके बाद उसके पीछे वॉशरूम तक आ गये और उसे एक अन्य कमरे में ले गये। उन्होंने कहा कि वह उससे कुछ बात करना चाहते है। शिकायत में कहा गया है,‘‘उन्होंने मुझे करीब आने के लिए कहा, मुझे अपनी ओर खींच लिया और जबर्दस्ती मेरा चुंबन लेने का प्रयास किया।’’ अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उसने घई से कहा कि वह जाना चाहती है, लेकिन फिल्म निर्माता ने उसे चेतावनी दी कि यदि वह गई तो वह उसे फिल्म में लांच नहीं करेंगे।

शिकायत में कहा गया है,‘‘उन्होंने मुझ से कहा...जा के दिखा... तुम कहीं नहीं जाऊंगी और पूरी रात मेरे साथ रहोगी। नहीं तो मैं तुम्हे लांच नहीं करूंगा या तुम्हें स्टार नहीं बनाऊंगा।’’ अभिनेत्री ने कहा कि वह इस घटना से चार से पांच महीने पहले से घई को जानती थी। ‘‘उन्होंने मुझे पार्टियों के लिए अपने घर बुलाया और एक फिल्म में मुझे लांच करने का वादा किया।’’ 

हाल में लेखिका महिमा कुकरेजा ने ट्वीटर पर एक महिला के साथ निजी बातचीत के स्क्रीनशॉटस साझा किये थे जिसमें घई के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाये गये थे। घई ने इन आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि,‘‘यह दुखद है कि किसी की भी छवि को धूमिल करना एक फैशन बन गया है। मैं इस तरह के झूठे आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़