सफलता और असफलता ज्यादा समय तक नहीं टिकती: कृति सैनन

Success and failure do not last long: Kriti sanon
[email protected] । Jul 5 2018 9:55AM

अदाकारा कृति सैनन का कहना है कि अभिनय के क्षेत्र में असुरक्षा अधिक है और फिल्म जगत में बने रहने का एकमात्र तरीका समय के साथ चलना और यह समझना है कि कुछ भी हमेशा नहीं रहता।

मुंबई। अदाकारा कृति सैनन का कहना है कि अभिनय के क्षेत्र में असुरक्षा अधिक है और फिल्म जगत में बने रहने का एकमात्र तरीका समय के साथ चलना और यह समझना है कि कुछ भी हमेशा नहीं रहता। इंजीनियरिंग में स्नातक कृति ने वर्ष 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपनी बॉलीवुड पारी का आगाज किया था। वह ‘दिलवाले’, ‘राबता’ और ‘बरेली की बर्फी’ में भी नजर आ चुकी हैं। 

कृति ने कहा, ‘‘यहां असुरक्षा और प्रतिस्पर्धात्मकता दोनों है लेकिन यह हर क्षेत्र में होता है। शायद यहां थोड़ा ज्यादा है लेकिन यह पेशा मैंने खुद से अपने लिए चुना है। सबसे अच्छा तरीका समय के साथ चलना, अपने प्रति ईमानदार रहना और अपना शत प्रतिशत देना, ताकि बाद में जो हम कर सकते हैं उसे ना करने का पछतावा ना हो।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़