‘स्त्री’ के लेखक ने कहा- सफलता अपने साथ डर और दबाव लेकर आती है

success-brings-fear-and-pressure-with-you
[email protected] । Mar 14 2019 2:53PM

राज ने कहा, ‘‘ सफलता के साथ सबसे बड़ी चीज जो आती है वह डर है। आप एकदम से डर जाते हैं... कि कैसे इस फिल्म के स्तर को कायम रखेंगे। अमर मुझे कह रहे थे कि सर मैं चाहता हूं कि फिल्म (की कमाई) 60 करोड़ रुपए पर ही रुक जाए।

मुम्बई। फिल्म ‘स्त्री’ के लेखक राज निदिमोरू और कृष्णा डी. के. का कहना है कि सफलता अपने साथ डर और दबाव लेकर आती है। राज और डी. के. की फिल्म ‘स्त्री’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2018 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। ‘फिक्की फ्रेम’ की पैनल वार्ता के दौरान राज ने कहा कि सफलता का दबाव इतना था कि फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक चाहते थे की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपए पर ही रुक जाए। लेकिन फिल्म ने 130 करोड़ रुपए की कमाई की।

इसे भी पढ़ें: स्त्री के बाद हॉरर कॉमेडी ''रुह-अफजा'' में नजर आएंगे राजकुमार राव

राज ने कहा, ‘‘ सफलता के साथ सबसे बड़ी चीज जो आती है वह डर है। आप एकदम से डर जाते हैं... कि कैसे इस फिल्म के स्तर को कायम रखेंगे। अमर मुझे कह रहे थे कि सर मैं चाहता हूं कि फिल्म (की कमाई) 60 करोड़ रुपए पर ही रुक जाए। अगर 60 करोड़ रुपए के पार गई तो मैं मर जाऊंगा। मुझे नहीं पता की अगली बार क्या करना है।’’ राज और डी के की फिल्म ‘शोर इन द सिटी’ और ’गो गोवा गॉन’ अच्छी चली थी जबकि बड़े बजट वाली ’ए जेंटलमैन’ और ‘हैप्पी एंडिंग’ दर्शकों का दिल जितने में नाकाम रही थी।

यहां देखें फिल्म ‘स्त्री’ मूवी रिव्यू-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़