सुजैन खान के खिलाफ 15 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
हिन्दी फिल्म अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के खिलाफ आज 15 करोड़ रूपये के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि का एक मुकदमा दायर किया गया।
पणजी। हिन्दी फिल्म अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के खिलाफ आज 15 करोड़ रूपये के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि का एक मुकदमा दायर किया गया। ऐसा एक रियल स्टेट कंपनी में उनके प्रबंधक भागीदार ने कथित तौर पर मानहानिकारक बयान को लेकर मामला दायर कराया है। मुदित गुप्ता के वकील रंजीत शेट्टी ने बताया कि एम्गी प्रोपर्टीज के प्रबंध सहयोगी मुदित गुप्ता ने गोवा में सीनियर सिविल डिविजन कोर्ट के समक्ष सुजैन के खिलाफ मामला दायर किया।
अदालत ने 20 जुलाई को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है। एम्गी प्रोपर्टीज ने पूर्व में पणजी पुलिस के समक्ष सुजैन के खिलाफ कथित तौर पर 1.87 करोड़ रूपये का धोखाधड़ी करने की शिकायत दायर कर रखी है। खान ने मुंबई उच्च न्यायालय के गोवा खंडपीठ के समक्ष एफआईआर को चुनौती दी है। हालांकि, मामले में एक मोड़ के तहत गुप्ता ने सुजैन के विभिन्न मीडिया बयानों का हवाला देते हुये उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
अन्य न्यूज़