डेल्टा वैरिएंट की वजह से सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील होने की खबर झूठी, अभिनेता ने ट्वीट कर बताया

suniel shetty building sealed

खबर थी कि सुनील शेट्टी की बिल्डिंग में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है जिसकी वजह से उनकी पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। अब इस मामले को लेकर सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर मामले की पूरी सच्चाई बताई है और उनकी बिल्डिंग सील करने की खबर को गलत बताया है।

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। दरअसल खबर थी कि सुनील शेट्टी की बिल्डिंग में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है जिसकी वजह से उनकी पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।

अब इस मामले को लेकर सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर मामले की पूरी सच्चाई बताई है और उनकी बिल्डिंग सील करने की खबर को गलत बताया है। 

नहीं मिला डेल्टा वैरिएंट का मरीज

इस मामले को लेकर सुनील शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा वाह! कहना पड़ेगा कि कोई फेक न्यूज किसी वायरस से ज्यादा तेजी से फैलती है। प्लीज आप लोग परेशान ना हो। मेरी सोसायटी बिल्डिंग में कोई कोरोना वायरस का केस नहीं मिला है। सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है जो ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है।

उन्होंने लिखा बाकी सभी नेगेटिव हैं और सेल्फ आइसोलेशन हैं। उन्होंने लिखा एक विंग को नोटिस दिया है लेकिन पूरी बिल्डिंग सील नहीं है। मेरी मां, पत्नी, बेटी आथिया और बेटा अहान और यहां तक मेरा स्टाफ भी पूरी तरह से ठीक है। आपको लोगों की चिंता के लिए शुक्रिया। सॉरी दोस्तों कोई डेल्टा वैरिएंट नहीं है।

बीएमसी के अधिकारी ने दी थी बिल्डिंग सील होने की सूचना

बता दें कि हाल ही में बीएमसी के अधिकारी प्रशांत गायकवाड़ ने सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि अभिनेता की बिल्डिंग में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट मिलने के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अभिनेता और उनका पूरा परिवार पूरी तरह से स्वस्थ है, चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बाद से अभिनेता के प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर चिंतिंत हो गए थे और दुआ मांगने लगे थे। ऐसे में अब मामले में अभिनेता की प्रतिक्रिया के बाद प्रशंसकों ने भी चैन की सांस ली है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़