सुशांत सिंह राजपूत मामला : एनसीबी ने गोवा में मादक पदार्थ के कारोबारी को गिरफ्तार किया

Sushant Singh Rajput

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ के मामले में गोवा से नशीले पदार्थों के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ के मामले में गोवा से नशीले पदार्थों के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एनसीबी की टीम ने हेमल शाह को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच के दौरान हेमल शाह की कथित संलिप्तता का पता चला।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पर SC सख्त, केंद्र सरकार को रोजाना देना होगा 700 मिट्रिक टन

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हेमल को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। राजपूत पिछले साल जून में मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली और अनुष्का ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दो करोड़ की मदद की

एनसीबी ने राजपूत की मौत के बाद फिल्म और मनोरंजन उद्योग में मादक पदार्थ के कथित इस्तेमाल को लेकर जांच शुरू की थी। मामले में पूर्व में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। रिया तथा कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़