सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: राजीव मसंद ने बांद्रा थाने में बयान दर्ज कराया

gg

फिल्म समीक्षक राजीव मसंद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बयान दर्ज कराने मंगलवार दोपहर बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनसे राजपूत की फिल्मों की उनके द्वारा की गई समीक्षा और उन्हें दी गई रेटिंग के संबंध में सवाल कर सकती है।

मुम्बई। फिल्म समीक्षक राजीव मसंद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बयान दर्ज कराने मंगलवार दोपहर बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनसे राजपूत की फिल्मों की उनके द्वारा की गई समीक्षा और उन्हें दी गई रेटिंग के संबंध में सवाल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में तीन मनोचिकित्सकों के बयान हुए दर्ज, सभी डॉक्टर्स के बयान में फर्क, उलझन में पुलिस

सुशांत 14 जून को मुम्बई में अपने अर्पाटमेंट में मृत मिले थे। मौके से कोई सुसाइट नोट भी बरामद नहीं हुआ था। पुलिस ने पिछले सप्ताह फिल्मकार एवं ‘यश राज फिल्मस’ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा से भी पूछताछ की थी। उनसे अभिनेता और प्रोडक्शन हाउस के बीच हुए अनुबंध के बारे में सवाल किए गए थे। पुलिस द्वारा अभी तककम से कम 35 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।पुलिस इस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के अलावा ‘क्लिनिकल डिप्रेशन’ के संबंध में भी जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़