सुष्मिता सेन ने टाइटन की उत्कृष्ट आर्ट डेको कलेक्शन नेब्युला को किया लांच

Sushmita Sen launches Nebula by Titan’s Exquisite new Art Deco Collection in 18 K gold
News Helpline
News Helpline । Jul 28 2023 6:48PM

सुष्मिता का स्टाइल गेम हमेशा से पूरे देश में जाना गया है। इस लांच पर उन्होंने बताया कि उन्हें बोल्ड और स्टेटमेंट घड़िया पसंद है। इस कलेक्शन में से अपनी सबसे चाहिती घडी- आर्ट डेको आटोमेटिक वॉच फ्रॉम नेब्युला बाय टाइटन जिसमे एक दिल के आकर का डायल था , उसके बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, "इस घडी में ऐसा कुछ नहीं है जो आपको पसंद न आये। यह गोल्ड है , यह खूबसूरत है, यह आपको वक़्त बताती है। मैंने बताया था मुझे बड़े डायल पसंद है। मेरे लिए यह औरतों को एम्पॉवर करती हुई घडी है। "

नेब्युला बाय टाइटन ने आज 7 उत्कृष्ट टाइम पीस को इंट्रोड्यूस किया जो आर्ट डेको एरा के अधिकता, लालित्य और शान से प्रेरित है। मॉडर्न इंडियन के लिए डिज़ाइन नेब्युला बाय टाइटन 18K गोल्ड वॉच  में आप बहुमूल्य रत्न जड़ित पाएंगे और बारीकी डिज़ाइन देखेंगे जिसे ज्वेलरी मेकिंग और वॉच मेकिंग की सबसे बखूबी तरीकों से प्रेरित होकर बनाया गया है। इस मॉडर्न लक्ज़री कलेक्शन की ज्योमेट्री, रिच डिटेल और स्लीक लाइन्स फ्रांस के 1920 के दशक को एक ऑड है जो बाद में विश्व भर में प्रसिद्ध हुआ था। यह कलेक्शन एक एफर्टलेस स्टेटमेंट है स्टाइल और व्यक्तित्व का जहाँ हर पीस उसके पहनने वाले के योग्य है।

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इस कलेक्शन को सुपरना मित्रा के साथ लांच किया। यह इवेंट मुंबई  के मरीन ड्राइव के आर्ट डेको बिल्डिंग में आयोजित किया गया। मुंबई विश्व में दूसरे नंबर पर आता है अगर  आर्ट डेको बिल्डिंग की तादाद की बात करे। यह आर्ट डेको जहाँ यह इवेंट रखा गया उसको यूनेस्को के  वर्ल्ड हेरिटेज साइट के नाम से मान्यता प्राप्त है और यह बिल्डिंग  मॉडर्न बॉम्बे के बनने को दर्शाता है। इस लोकेशन को इस लांच के बारे में सोचते हुए इस कंटेम्पररी कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए बहुत सोच समझ के इस इवेंट के लिए चूज किया गया।

सुष्मिता ने कहा, "मैं नेब्युला की इस खूबसूरत आर्ट डेको कलेक्शन जिसके टाइम पीस बहुत ही अलग है और जिनको अपने स्टाइल को बढ़ाने के लिए किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है ,उसको लांच करके बहुत ही खुश हूँ। यह कलेक्शन एलिगेंट और सोफिस्टिकेशन दोनों को दर्शाती है। हर घडी एक आर्ट पीस है और इस टाइम लेस ब्यूटी की जितनी तारीफ की जाए  उतनी कम है। "

इस इवेंट पर सुष्मिता ने अपने बचपन की बातें शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनके पिताजी ने उन्हें 'टाइटन ' एक बंगाली शब्द पेट नाम दिया था  जिसका मतलब और स्पेलिंग इस ब्रांड के जैसे ही है। यह नाम उन्होंने उन्हें उनकी अंदरूनी महानता को हमेशा याद रखते हेतु दिया था। उन्होंने उस अवसर को भी याद किया जब उनके पिताजी ने उन्हें उनकी पहली घडी -टाइटन तोहफे में दी थी। उन्होंने कहा ,"मेरे पिताजी ने मेरे नाम 'टाइटन' की घड़ी  यह याद दिलाने के लिए दी थी कि मुझे हमेशा वक़्त की इज्जत करनी है। "

सुष्मिता का स्टाइल गेम हमेशा से पूरे देश में जाना गया है। इस लांच पर उन्होंने बताया कि उन्हें बोल्ड और स्टेटमेंट घड़िया पसंद है। इस कलेक्शन में से अपनी सबसे चाहिती घडी- आर्ट डेको आटोमेटिक वॉच फ्रॉम नेब्युला बाय टाइटन जिसमे एक दिल के आकर का डायल था , उसके बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, "इस घडी में ऐसा कुछ नहीं है जो आपको पसंद आये। यह गोल्ड है , यह खूबसूरत है, यह आपको वक़्त बताती है। मैंने बताया था मुझे बड़े डायल पसंद है। मेरे लिए यह औरतों को एम्पॉवर करती हुई घडी है। "

सुपरना मित्रा जो की टाइटन वॉचेस और वियरेबल डिज़ाइन की सीईओ है , उन्होंने कहा, "नेब्युला बाय टाइटन को विवेकी लोग जो सीमलेस फ्यूज़न को सराहे उसके लिए बनाया गया है। इस आर्ट डेको कलेक्शन में ऐसे टाइम पीसेज है जो दिखने में सुन्दर है और जिनमे एक करैक्टर है जो पहली बार खरीदने वाले और हमेशा से घडी पहनते आये लोग दोनों को ही पसंद आएंगे इस लांच के माध्यम से हम अपने खरीदारों के लिए एक इमर्सिव अनुभव देना चाहते है जिसमे  उन्हें डिज़ाइन, प्रिसिशन टेक्नोलॉजी और नैरेटिव प्रेरणा सब मिलेगी। "

नेब्युला बाय टाइटन आर्ट डेको की कलेक्शन आपको टाइटन वर्ल्ड, हेलियोस स्टोर्स और शॉपर्स स्टॉप के कुछ सिलेक्टेड स्टोर्स पर मिलेगी।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया गया है, इसमें हमने किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं किया।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़