‘मुझे कान पर किस करना चाहा और कहा- आई लव यू’- स्वरा
स्वरा भास्कर अपने बयानो के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कभी वीरे दी वेडिंग के बॉल्ड सीन के कारण तो कभी महिलाओं पर दिये बयान के कारण। वो बेबाक बोलती है जिसकी वहज से ट्रोल भी होती है पर उन्होंने नारीवादी बयान देना नहीं छोड़ा।
स्वरा भास्कर अपने बयानो के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कभी वीरे दी वेडिंग के बॉल्ड सीन के कारण तो कभी महिलाओं पर दिये बयान के कारण। वो बेबाक बोलती है जिसकी वहज से ट्रोल भी होती है पर उन्होंने नारीवादी बयान देना नहीं छोड़ा। इस बार उन्होंने फिल्मी दुनिया में काउस्टिंग काउच और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर अपना बेबाक बयान दिया है और खुद से जुड़े कुछ खुलासे किये है।
जब इस इवेंट में स्वरा से कास्टिंग काउच की रियलिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ घटा एक वाकया शेयर किया। उन्होंने बताया- "एक आदमी जो खुद को एक बड़े प्रोड्यूसर का मैनेजर बता रहा था, मुझसे मेरे घर का पता पूछने लगा।
धीरे-धीरे ये मीटिंग एक अजीब मोड़ लेने लगी और मैं वहां जाने की कोशिश करने लगी। इसके बाद जब मैं जाने को हुई तो उसने मुझे कान पर किस करने की कोशिश की। उसने कहा- आई लव यू बेबी। जब मैंने उसे दूर हटने का इशारा किया तो उसने मेरे बालों को अपने मुंह में भर लिया। ये सब कास्टिंग काउच का हिस्सा है।
अन्य न्यूज़