रेनोवेशन के बाद घर में शिफ्ट हुईं स्वरा भास्कर, 7 घंटे तक की 7 तरह की पूजा

Swara Bhaskar

ढाई साल बाद अपने पुराने घर में वापस गईं स्वरा भास्कर ने 7 घंटे तक 7 तरह की पूजा की। जिसमें गणेश पूजा, सत्यनारायण पूजा, रुद्राभिषेक, हवन इत्यादि शामिल हैं।

नयी दिल्ली। अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर अपनी टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच उन्होंने गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की हैं। दरअसल, अपने पुराने घर को स्वरा भास्कर ने रेनोवेट कराया है और उसके बाद बाकायदा पूजा-पाठ करने के बाद गृह प्रवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: हिंदुत्व की तालिबान से तुलना करना स्वरा भास्कर को पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस साइबर सेल में शिकायत दर्ज

ढाई साल बाद अपने पुराने घर में वापस गईं स्वरा भास्कर ने 7 घंटे तक 7 तरह की पूजा की। जिसमें गणेश पूजा, सत्यनारायण पूजा, रुद्राभिषेक, हवन इत्यादि शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वरा भास्कर के घर में पिछले ढाई साल से रेनोवेशन का काम चल रहा था।

उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा कि मैं नए पुराने घर में जाकर काफी खुश हूं। आपको बता दें कि साल 2017 में स्वरा भास्कर ने अपने घर को रेनोवेट कराने का फैसला किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़