कास्टिंग रूम ही मेरे लिए ट्रेनिंग का मैदान था: अभिषेक बनर्जी

the-casting-room-was-the-training-ground-for-me-abhishek-banerjee-says
[email protected] । Sep 4 2018 3:20PM

राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री’ में जना का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी के अभिनय की तारीफें हो रही हैं। यह उनकी पहली फिल्म थी और इससे पहले वह बॉलीवुड में नई प्रतिभाएं खोजने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करते रहे हैं।

नयी दिल्ली। राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री’ में जना का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी के अभिनय की तारीफें हो रही हैं। यह उनकी पहली फिल्म थी और इससे पहले वह बॉलीवुड में नई प्रतिभाएं खोजने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करते रहे हैं। बनर्जी का कहना है कि इस फिल्म ने अभिनेता बनने के उनके सपने को पूरा कर दिया क्योंकि वर्षों पहले वह अभिनय करने ही मुंबई आए थे लेकिन काम नहीं मिलने की वजह से कास्टिंग डायरेक्टर बन गए। अभिनेता ने पीटीआई... साक्षात्कार में बताया, ' जब मैं मुंबई अभिनय के लिए आया था तो यहां कुछ साल तक मेरे लिए कुछ खास नहीं हो पाया।

मैंने सोचा था कि मैं अभिनय का प्रशिक्षण लेने जाऊंगा लेकिन कास्टिंग रूम मेरे लिए बड़ा ट्रेनिंग स्थल हो गया।' बनर्जी ने ‘परी’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'गब्बर इज बैक' जैसी फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किए। अभिनेता ने राव और अपारशक्ति खुराना के साथ ‘स्त्री’ में कई मजेदार दृश्य दिए हैं। बनर्जी का कहना है कि स्त्री फिल्म का संदेश महिलाओं के साथ अच्छे तरीके और बराबरी से व्यवहार करने का है और यह संदेश हंसी-मजाक में भी खोता नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़