फिल्म शोले के निर्देशक ने सूरमा भोपाली के किरदार पर दिया बड़ा बयान, जगदीप के बारे में बोली ये बातें

ddd
रेनू तिवारी । Jul 10 2020 7:09PM

‘शोले’ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी का कहना है कि विख्यात अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सूरमा भोपाली के चरित्र को अमर बना दिया।

मुंबई। वो अमर थे... अमर हैं... अमर ही रहेंगे.... मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। उन्होंने शोले फिल्म में सूरमा भोपाली के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था।

इसे भी पढ़ें: सूरमा भोपाली बन अमर हो गए थे अभिनेता जगदीप, जानिए क्या थी इस किरदार के पीछे की कहानी!

‘शोले’ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी का कहना है कि विख्यात अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सूरमा भोपाली के चरित्र को अमर बना दिया। दिवंगत अभिनेता जगदीप ने चार सौ से अधिक फिल्में की थीं लेकिन सूरमा भोपाली की लोकप्रियता हमेशा उनके साथ रही। सन 1975 में आई शोले में जगदीप के योगदान को याद करते हुए सिप्पी ने कहा कि इस भूमिका के लिए उन्होंने जगदीप को ही चुना था।

सिप्पी  कहा, “एक उत्कृष्ट अभिनेता ही एक स्थानीय किरदार की भूमिका को शिद्दत से निभा सकता है। कॉमेडी आसान नहीं होती। टाइमिंग सटीक होनी चाहिए और प्रतिक्रिया सही होनी चाहिए। प्रतिभा के बिना यह संभव नहीं। एक निर्देशक के रूप में मैं किसी अभिनेता से कॉमेडी नहीं करवा सकता। मैं केवल उसके अभिनय में सुधार के लिए कह सकता हूं।”

इसे भी पढ़ें: नकली चाइनीज माल बैन पर किंग काजी लेकर आए अपना नया गाना ‘मेड इन चाइना’, देखें वीडियो

निर्देशक ने कहा कि उन्होंने जगदीप को ‘ब्रह्मचारी’ फिल्म में देखा था और जब उन्होंने सलीम जावेद की पटकथा पढ़ी तो उनके दिमाग में जगदीप का ही नाम आया। सिप्पी ने कहा, “ऐसा समय आता है जब आपके पास किरदार होता है तब आप एक अभिनेता के बारे में सोचते हैं। केवल वही इस भूमिका को निभा सकते थे और उन्होंने बहुत अच्छी तरह निभाया। वह उत्तम प्रदर्शन था।” निर्देशक ने कहा कि जगदीप को हमेशा याद किया जाएगा। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। सिप्पी ने कहा, “हम हमेशा उन्हें याद करेंगे। उनकी विरासत उनके बेटों जावेद, नावेद और पोते मीजान के जरिये जीवित रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़