भारत चीन फिल्म उत्सव में फिल्म ‘माछेर झोल’ और ‘दंगल’ का होगा प्रदर्शन

the-exhibition-of-machhe-jhol-and-dangal-in-the-india-china-film-festival
[email protected] । Dec 21 2018 4:23PM

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि तीन दिन के फिल्म उत्सव का आयोजन सिरीफोर्ट सभागार में फिल्म उत्सव निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।

नयी दिल्ली। राजधानी में शनिवार से आरंभ हो रहे भारत चीन फिल्म उत्सव में अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’, बांग्ला फिल्म ‘माछेर झोल’ और चीन की फिल्म ‘सीजेड12’ का प्रदर्शन किया जायेगा। दोनों देशों के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए 22-24 दिसंबर के मध्य पहले भारत चीन फिल्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- मैंने ऐसा क्या कह दिया जो मुझे गद्दार ठहराया जा रहा है: नसीरुद्दीन

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि तीन दिन के फिल्म उत्सव का आयोजन सिरीफोर्ट सभागार में फिल्म उत्सव निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें- सोनू निगम पर भड़कीं सोना महपात्रा, टिप्पणियों को बताया अनुचित

इसमें बताया गया कि इस उत्सव के दौरान कुल सात फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें चार फिल्में चीन की और तीन फिल्में भारतीय होंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़