स्टीवन स्पीलबर्ग की ‘बीएफजी’ की कहानी दिलचस्प है: बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन ने अमेरिकी फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘‘द बिग फ्रेंडली जायंट’’ के हिंदी संस्करण के लिए अपनी आवाज दी है। साथ ही महानायक ने फिल्म की प्रशंसा की है।
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने अमेरिकी फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘‘द बिग फ्रेंडली जायंट’’ के हिंदी संस्करण के लिए अपनी आवाज दी है। साथ ही महानायक ने फिल्म की प्रशंसा की है। 73 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर काल्पनिक और साहसिक कारनामों से भरी इस फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिंदी में स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म बिग फ्रेंडली जायंट की आवाज बना। एक दिलचस्प कहानी।’’
‘द बीएफजी’ की कहानी लेखक रोआल्ड दहल के उपन्यास पर आधारित है। यह उपन्यास 1982 में आया था और फिल्म का नाम उपन्यास के नाम पर है। फिल्म में ऑस्कर विजेता मार्क रायलेंस ने 24 फुट विशालकाय दानव बीएफजी की भूमिका निभाई थी जबकि अभिनेत्री रबी बर्नहॉल ने सोफी नाम की एक अनाथ लड़की की भूमिका निभाई है जो बीएफजी की दोस्त बन जाती है। फिल्म के हिंदी संस्करण में बच्चन ने बीएफजी को जबकि परिणीति चोपड़ा ने सोफी को अपनी आवाज दी है।
अन्य न्यूज़