Vikramaditya Motwane की आने वाली सीरीज का सबजेक्ट हैं बेहद धांसू, Black Warrant की कहानी जानने के लिए हो जाइये तैयार!

Vikramaditya Motwane
Instagram Vikramaditya Motwane
रेनू तिवारी । Dec 9 2024 5:36PM

विक्रमादित्य मोटवानी की आने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज़ भारत के सबसे लंबे समय तक जेल में रहने वाले जेलर की किताब ब्लैक वारंट पर आधारित है। अगर आपने सुनील गुप्ता की किताब 'ब्लैक वारंट' पढ़ी है, तो आपको पता होगा कि इस किताब में कितनी सनसनीखेज बातें लिखी हैं।

विक्रमादित्य मोटवानी की आने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज़ भारत के सबसे लंबे समय तक जेल में रहने वाले जेलर की किताब ब्लैक वारंट पर आधारित है। अगर आपने सुनील गुप्ता की किताब 'ब्लैक वारंट' पढ़ी है, तो आपको पता होगा कि इस किताब में कितनी सनसनीखेज बातें लिखी हैं। निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने इसी किताब के नाम से एक सीरीज़ बनाई है, जिसमें आतंकवादियों की फांसी से लेकर सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत राय सहारा को मिलने वाली पांच सितारा सुविधाओं तक की कहानियां भरी पड़ी हैं। जेलर सुनील गुप्ता का किरदार अभिनेता कुणाल कपूर के बेटे ज़हान कपूर ने निभाया है।

इसे भी पढ़ें: फ्रेंड की बैचलर पार्टी में सबकी नजर होंगी आप पर, बस पहनें इन एक्ट्रेसस जैसी स्टनिंग ब्लैक ड्रेसेज

सीरीज़ के बारे में

साल 2000 में विक्रमादित्य मोटवानी ने सच्ची घटनाओं पर आधारित किताब 'ब्लैक वारंट' पर एक वेब सीरीज़ बनाने का फैसला किया। इस मिशन में उनका साथ पत्रकार जोसी जोसेफ दे रही हैं, जिनकी कंपनी कॉन्फ्लुएंस मीडिया ने आंदोलन फिल्म्स के साथ मिलकर इस किताब पर सीरीज़ बनाने के अधिकार खरीदे हैं। पिछले साल जुलाई में आंदोलन फिल्म्स और आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने इस सीरीज को बनाने के लिए करार किया था।

वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' रोली बुक्स द्वारा प्रकाशित इसी नाम की किताब पर आधारित है, जिसे हिंदुस्तान टाइम्स की पत्रकार सुनेत्रा चौधरी ने तिहाड़ जेलर और बाद में प्रवक्ता सुनील गुप्ता के साथ मिलकर लिखा था। इस किताब में अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए कुछ अपराधियों की फांसी का इतना विस्तृत वर्णन है कि इसे पढ़ते समय रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसके अलावा, किताब में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को तिहाड़ जेल में समय बिताने के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं का भी विस्तार से वर्णन किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने Ramayan में भगवान राम की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की, कहा- 'यह अब तक की सबसे बेहतरीन कहानी'

मुख्य अभिनेता के बारे में

इस सीरीज में 'ब्लैक वारंट' किताब के सह-लेखक और तिहाड़ के पूर्व जेलर सुनील गुप्ता का किरदार ज़हान कपूर निभा रहे हैं। उनके साथ कलाकारों की एक बड़ी फौज है। भोपाल के अलावा, इस सीरीज की शूटिंग मुंबई में एक सिगरेट फैक्ट्री के बंद गोदामों में की गई है। पिछले साल ओटीटी पर 'जुबली' नाम की सीरीज बनाकर चर्चा में आए विक्रमादित्य मोटवानी ने नेटफ्लिक्स के यूएस ऑफिस से भारत में बनने वाली अपनी पहली सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए मंजूरी ले ली थी। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कंट्रोल' को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था।

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़