फिल्म जगत में भी हैं मजबूत महिलाओं को दबाने वाले लोग: सोनाक्षी
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि फिल्म उद्योग में ऐसे लोग हैं जो स्वतंत्र राय रखने वाली महिलाओं को दबाते हैं और वे ऐसे लोगों से कैसे निपटती हैं, ये उनपर निर्भर करता है।
नयी दिल्ली। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि फिल्म उद्योग में ऐसे लोग हैं जो स्वतंत्र राय रखने वाली महिलाओं को दबाते हैं और वे ऐसे लोगों से कैसे निपटती हैं, ये उनपर निर्भर करता है। ‘दबंग’ स्टार से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड बेबाक होकर अपनी राय रखने वाली मजबूत महिलाओं को स्वीकार करता है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि ऐसा नहीं है। ऐसे लोग हैं जो अपनी अहमियत को दिखलाने और राय रखने वालों को दबाने की कोशिश करते हैं।’’
सोनाक्षी ने कहा, ‘‘ऐसा सिर्फ हमारे नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में है। मेरे ख्याल से यह मजबूत ख्याल रखने वाली स्वतंत्र महिला पर निर्भर करता है कि वे ऐसे लोगों से कैसे निपटती हैं।’’ अपनी अगली फिल्म ‘नूर’ की रिलीज की तैयारी कर रही अभिनेत्री ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि पिछले सात वर्ष में उनको फिल्म जगत में केवल ऐसे लोग मिले जो मजबूत महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं।
अन्य न्यूज़