अभिनेताओं के गीत गाने में कोई परेशानी नहीं है: शाल्मली
फिल्मों में अभिनेताओं के गीत गाने पर जहां इन दिनों कई लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर कर रहे हैं, वहीं गायिका शाल्मली खोलगडे को लगता है कि इसमें कुछ गलत नहीं है।
मुंबई। फिल्मों में अभिनेताओं के गीत गाने पर जहां इन दिनों कई लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर कर रहे हैं, वहीं गायिका शाल्मली खोलगडे को लगता है कि इसमें कुछ गलत नहीं है। ‘बेबी को बेस पसंद है’ की गायिका ने कहा कि अगर फिल्मी हस्तियां खुद अपनी आवाज में गाने रिकॉर्ड करना चाहती हैं तो यह अच्छी बात है। शाल्मली ने कहा, ‘‘पहले भी कई अभिनेता फिल्मों में गीत गाते थे। हमने तब इस पर कभी सवाल नहीं उठाए तो अब भी ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। अगर अभिनेता अपनी फिल्मों में खुद गीत गाने की इच्छा रखते हैं तो यह अच्छी बात है।’’
‘बलम पिचकारी’ की गायिका का मानना है कि गायकों के पास फिल्मों में गीत गाने के अलावा एक स्वतंत्र कलाकार के तौर पर काम करने का भी विकल्प मौजूद है। शाल्मली जल्द ही एमटीवी के म्यूजिक-ट्रेवल शो ‘एंजल्स ऑफ रॉक’ में नजर आएंगी। इनमें तीन अन्य गायिकाएं जैस्मीन सैंडलस, अकासा सिंह और अनुषा मणि भी हैं। ‘एंजल्स ऑफ रॉक’ 31 जुलाई से टीवी पर प्रसारित होगा।
अन्य न्यूज़