टाइगर ने फिल्म ''स्पाइडर मैन: होमकमिंग'' के हिंदी संस्करण में दी अपनी आवाज
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ''स्पाइडर मैन: होमकमिंग'' के हिंदी संस्करण में स्पाइडर मैन की भूमिका को अपनी आवाज दी है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' के हिंदी संस्करण में स्पाइडर मैन की भूमिका को अपनी आवाज दी है। पहली बार इस अभिनेता ने हॉलीवुड फिल्म में किसी रूप में काम किया है और वह इसको लेकर काफी उत्साहित है।
टाइगर ने एक बयान में कहा, 'मेरे बचपन के सुपर हीरो स्पाइडर मैन को हिंदी में अपनी आवाज देने को लेकर मैं अपना उत्साह व्यक्त नहीं कर सकता। मैं स्पाइडर मैन की फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं यह बताना चाहता हूं कि यह एक ऐसा किरदार है जिसे मैं हमेशा निभाना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि 'सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट, इंडिया' ने इसके लिए मुझे चुना। मैं वादा कर सकता हूं कि 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' एक मजेदार, एक्शन से भरपूर फिल्म होगी और यह स्पाइडर मैन की अन्य फिल्मों से अलग है। इस गर्मी में यह सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी। मैं अब इसके रिलीज का इंतजार नहीं कर सकता और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी आवाज को पसंद करेंगे।'' इस फिल्म में टॉम हॉलैंड ने स्पाइडर मैन की भूमिका निभायी है जबकि माइकल कीटोन खलनायक की भूमिका में है।
अन्य न्यूज़